भोपाल :
मध्यप्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास विभाग की अधिकृत वेबसाइट ई-नगरपालिका हैक हो गई थी. हैकर्स ने इस पोर्टल को हैक करने के बाद मोटी रकम की भी मांग भी की. इसके बाद इस पूरे मामले को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. 21 दिसंबर 2023 को नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग की अधिकृत वेबसाइट ई- नगरपालिका पोर्टल पर ये साइबर अटैक हुआ था.
अब इस पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-प्रदेश की जनता का करोड़ों का राजस्व दांव पर लगी है. प्रदेश की तमाम नगर पालिकाओं के काम ठप्प पड़े हैं. सॉफ्टवेयर के हैक होने से प्रदेश की जनता का डेटा भी हैक हो गया है. जनता के विकास कार्य अवरुद्ध पड़े हैं.
सिंघार ने आगे लिखा कि सरकार इस विषय में तत्काल अपना स्पष्टीकरण जारी करें. यह प्रदेश की जनता की सुरक्षा का सवाल है. आपको बता दें कि हैकर्स ने वेबसाइट का पूरा डेटा तो खराब कर दिया, लेकिन वे इसका बैकअप नहीं ले सके, क्योंकि तत्काल ही सर्वर को बंद कर दिया गया था. हालांकि उमंग सिंघार इस पूरे मामले को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं.