एप डाउनलोड करें

पूर्व मंत्री उमा भारती की सरकार को चेतावनी : शराबबंदी को लेकर 17 जनवरी से आर-पार की लड़ाई

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Tue, 13 Dec 2022 11:58 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने फिर शराबबंदी को लेकर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने एक-बाद एक 6 ट्वीट करते हुए शराब के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है. उमा ने कहा कि 17 जनवरी 2023 को संशोधित शराब नीति आने की संभावना है और उसमें शराब को लेकर उनके चलाए जा रहे अभियान के मुद्दों को शामिल करने को लेकर वे अभी भी आशंकित है.

उमा भारती ने ट्वीटकर लिखा : जब 8 तारीख़ पूर्णिमा को भोपाल छोड़ा तो जैसा सोचा था उसमें आवास व्यवस्था में कुछ संशोधन करना पड़ा. क्योंकि मेरी देखरेख में लगी पुलिस और प्रशासन को मेरी वजह से बहुत असुविधा होने लगी थी. आज से तीन दिन तक अपने आवास भोपाल में रहूंगी. कुछ जरूरी मेडिकल चेकअप होने हैं. 

कोरोना की दोनों लहर में कोरोनाग्रस्त होने के कारण बहुत जोर से शुगर और बीपी हो गए हैं. इस बीच के प्रवास में थोड़ी लापरवाही हुई हैं. इसलिए 3 दिन में चेकअप हो जाने के बाद पुनः भ्रमण पर निकलूंगी एवं आपको बताती रहूंगी की मैं कहा हूँ.

अभी तक के भ्रमण से यह बात साफ़ हो गई. पूरे प्रदेश की जनता को शराब के ख़लिफ़ करने के लिए किसी आन्दोलन या अभियान की ज़रूरत नहीं हैं, पूरे प्रदेश के लोग शराब के खिलाफ हैं. 

अब तो शराब पर हमारे सरकार की नई संशोधित शराब नीति जो की जनवरी में घोषित होकर अप्रैल से लागू हो जाएगी, उसी नीति की प्रतीक्षा हैं. मैं आशान्वित भी हूँ, आशंकित भी हूं और जैसा की पहले से ही तय है कि 17 जनवरी 2023 के बाद आर या पार की लड़ाई भी हो सकती हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next