एप डाउनलोड करें

अब मिलेगा खेत में जुताई-बुवाई जैसे कई कामो से छुटकारा, आ गया है ऑटोनोमस ट्रैक्टर, जो सारे काम खुद कर लेगा

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Tue, 11 Jan 2022 12:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जॉनडियर एक ऐसा नाम हैं जिनसे सामन्य लोग परिचित नहीं होंगे लेकिन हम आपको बतादे की यह कृषि क्षेत्र से जुड़ा एक बड़ा नाम हैं। कृषिमें जुताई के लिए उपयोगी होने वाले हल जो की ट्रेक्टर के पीछे लगाए जाते हैं उनको सबसे पहले इसी कंपनी ने बनाया था। जॉन डियर कंपनी ने अभी अभी अपने आप चलने वाले ट्रेक्टर को लांच किया हैं।

इस अपने आप चलने वाले ट्रेक्टर का नाम ऑटोनोमस ट्रैक्टर रखा गया हैं। उसका नाम अभी 8आर रखा गया है। इसमें छह कैमरे लगे हैं। अर्टिफिकल इंटेलीजेंट का इस्तेमाल कर यह ट्रैक्टर खुद ही चौतरफा वातावरण का अनुमान लगाकर आगे का रास्ता तय कर लेता है। इस ट्रेक्टर को कोई भी निर्देश देने की जरुरत नहीं पड़ती यह अपने आप ही अपनी रह बना लेता हैं।  आसपास की स्थितियों से तालमेल भी बिठा लेता है।

यह ट्रेक्टर अपने आप ही निर्धारित क्षेत्र में खेत जोतने और बीजों की बुवाई का काम भी कर लेता है। इस दौरान अगर रास्ते में कोई बाधा आ जाए तो उसे भी खुद ही हटाकर आगे बढ़ जाता है। किसान चाहे तो उसे कुछ और काम करने के भी आदेश दे सकता हैं। सबसे मज़ेदार बात तो यह भी हैं की आप दूर बैठकर स्मार्ट फ़ोन के जरिये भी उसको आदेश दे सकते हैं। आप घर पे ही बैठकर उसे घर बुला सकते हैं। यह अपना रास्ता जीपीएस के आधार पर तय करता हैं।अब देखना यह रहेगा की यह ट्रेक्टर कृषि क्षेत्र में कैसे और कितने बदलाव लाता हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next