एप डाउनलोड करें

New Electric Car Launch : Mahindra जल्द लॉन्च करेगी अपनी 3 इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर, किन कारों को मिलेगी टक्कर, पढ़ें

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Fri, 04 Mar 2022 10:32 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा बहुत जल्द अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी ने अपनी जल्द लॉन्च होने वाली इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों का एक टीजर भी लॉन्च किया है जिसके बाद माना जा रहा है कि कंपनी जल्द इन तीनों को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इन बॉर्न इलेक्ट्रिक कारों का जो टीजर जारी किया है उसमें इनके फ्रंट और रियर में एलईडी लाइटिंग के जरिए दिखाई दिए डिजाइन की कुछ झलकियां मिलती हैं।

इस टीजर के जरिए जहां पता लगता है कि इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों में एक इलेक्ट्रिक सेडान होगी और बाकी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है कंपनी ने इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों को स्पोर्टी डिजाइन दिया है जिसके साथ अच्छा खासा ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलने की पूरी संभावना है। टीजर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक कारों का डिजाइन बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों से बिल्कुल अलग होने वाला है।

कंपनी ने इस तीनों इलेक्ट्रिक कारों के नाम और उनकी कीमत के बारे में तो कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन कंपनी ने इस कारों को जुलाई 2022 में पेश करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों को बॉर्न प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है ये वो प्लेटफॉर्म है जो सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल को तैयार करने के लिए पूरी तरह समर्पित है।

कंपनी इन तीनों कारों को जुलाई 2022 में पेश करने के बाद उन्हें कब तक बाजार में उतारेगी उसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा ने इन कारों के डिजाइन को अपने महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप से डिजाइन करवाया है जो यूके में कंपनी का ग्लोबल डिजाइन सेंटर है।

महिंद्रा बॉर्न ईवी कारों के अलावा दूसरी अन्य इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है जो कंपनी की मौजूदा एक्सयूवी 700 और बोलेरो नियो का इलेक्ट्रिक वेरिएंट हो सकती है।

इसके अलावा कंपनी भारत की घरेलू मार्केट में अपनी माइक्रो एसयूवी केयूवी 100 एनएक्सटी के इलेक्ट्रिक वर्जन और एक्सयूवी 300 के इलेक्ट्रिक वर्जन एक्सयूवी 400 भी लॉन्च करने वाली है। भारत में लॉन्च होने के बाद इन महिंद्रा की इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों का मुकाबला हुंडई कोना, टाटा नेक्सॉन ईवी जैसी कारों के साथ होना तय माना जा रहा है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next