एप डाउनलोड करें

Home loan at Lowest Interest : घर खरीदना चाहते है तो ये बैंक दे रहे है सबसे कम ब्याजदर पे होम लोन

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 08 Mar 2022 08:31 PM
विज्ञापन
Home loan at Lowest Interest : घर खरीदना चाहते है तो ये बैंक दे रहे है सबसे कम ब्याजदर पे होम लोन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हमारे देश में ज्यादातर लोग ऐसे है जो घर खरीदना चाहते है। उनमे से ज्यादतर लोग जब भी घर खरीदते है तो वो बैंक में से होम लोन लेकर ही घर खरीदते है। ऐसे में अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। हम जब अभी घर खरीदने के लिये होम लोन लेते है तो लोन की अवधि 10 ,15 या 20 साल तक की होती है। ऐसे में लोन की अवधि ज्यादा हो तो ब्याज अगर थोडा सा भी कम हो तो आपके बहुत पैसे बच जाते है।

अगर आप भी होम लोन लेकर घर खरीदने के लिये सोच रहे है तो बतादे के आपके पास अच्छा मौका है। क्योकि आज के समय में कई प्राइवेट बैंक ऐसे हैं, जो आपका सस्ता होम लोन देंगे. क्योंकि इस वक्त होम लोन काफी कम रेट पर मिल रहे है। साथ ही कई बैंक ऐसे हैं, जो महज 6.4-6.5 फीसदी के शुरुआती रेट से घर खरीदने के लिए लोन दे रहे है। ऐसे में अगर आपको कम ब्याज दर पर होम लोन मिल जाती है तो आपके बहुत पैसे बच सकते है।

Union Bank of India (UBI)

बतादेके युनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को 6.8के रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट पर होम लोन दे रहा है। अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है तो बैंक आपको कम-से-कम 6.4ब्याज दर पर ही होम लोन दे सकता है। यूनियन बैंक में मैक्सीमम 7.25की दर से होम लोन मिल रहा है।

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक की बात करे तो यह बैंक अपने ग्राहकों को सबसे कम रेट पर होम लोन दे रहा है।अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो और आप इस वक्त 6.50के RLLR से होम लोन की पेशकश कर रहा हैउ। ये प्राइवेट सेक्टर का लीडिंग बैंक है. दिग्गज उद्योगपति उदय कोटक इस बैंक के सीईओ हैं.

Bank of India

6.85के आरएलएलआर पर होम लोन दे रहा है. बैंक 6.5के मिनिमम इंटरेस्ट रेट और 8.2के मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट पर लोन दे रहा है। अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर विभिन्न लेंडर्स के होम लोन रेट को कंपेयर करना चाहिए।

Bank of Baroda

बैंक ऑफ़ बड़ौदा 6.5के आरएलएलआरऑफ़र पर Home Loan दे रहा है। यह बैंक भी 6.5की मिनिमम इंट्रस्ट रेट और 7.85की मैक्सीमम इंट्रस्ट पर घर खरीदने के लिए लोन ऑफर कर रहा है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next