एप डाउनलोड करें

Jio Recharge Plans: जियो ग्राहकों को फिर बड़ा झटका, 69 और 139 रुपए वाले प्लान्स की वैलिडिटी में कर दिया बड़ा बदलाव

ऑटो - टेक Published by: Pushplata Updated Sat, 01 Feb 2025 12:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Jio Plans Update: रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स को एक बार फिर झटका देते हुए 69 रुपए और 139 रुपए वाले दो सस्ते रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी में बड़ा बदलाव किया है। जानिए इन प्लान्स की वैलिडिटी कितनी होगी और इस बदलाव से यूजर्स को क्या फायदा या नुकसान होगा।

Jio 69 रुपए वाले प्लान में क्या हुआ बदलाव?

69 रुपए वाले जियो प्लान के साथ यूजर्स को 6 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। पहले इस प्लान की वैलिडिटी यूजर के मौजूदा बेस प्लान की वैलिडिटी के बराबर होती थी। यानी अगर बेस प्लान की वैलिडिटी 50 दिन बची थी, तो 69 रुपए वाला प्लान भी 50 दिनों तक वैलिड रहता था। नए नियम के तहत अब इस प्लान की वैलिडिटी केवल 7 दिनों की होगी, चाहे बेस प्लान की वैलिडिटी कितनी भी बची हो।

Jio 139 रुपए वाले प्लान में क्या हुआ बदलाव?

139 रुपए वाले जियो प्लान के साथ यूजर्स को 12 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। पहले इस प्लान की वैलिडिटी भी यूजर के बेस प्लान की वैलिडिटी के बराबर होती थी। नए नियम के तहत अब इस प्लान की वैलिडिटी भी केवल 7 दिनों की होगी, बेस प्लान की वैलिडिटी चाहे जितनी भी बची हो।

यूजर्स को फायदा हुआ या नुकसान?

इस बदलाव से यूजर्स को नुकसान ही हुआ है। पहले ये दोनों प्लान्स (69 रुपए और 139 रुपए वाले) यूजर के बेस प्लान की वैलिडिटी के बराबर चलते थे। यानी अगर बेस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन बची थी, तो ये प्लान भी 30 दिनों तक वैलिड रहते थे। मतलब है कि यूजर्स को अब कम समय के लिए ही डेटा और सर्विस मिलेगी, जिससे उन्हें नुकसान होगा।

क्यों महत्वपूर्ण हैं ये प्लान्स?

69 रुपए और 139 रुपए वाले ये दोनों प्लान्स जियो के सबसे सस्ते और पॉपुलर डेटा प्लान्स में शामिल हैं। ये प्लान्स उन यूजर्स के लिए खास थे, जो कम बजट में अतिरिक्त डेटा चाहते थे। पहले ये प्लान्स यूजर्स को बेस प्लान की वैलिडिटी के बराबर सर्विस देते थे, लेकिन अब इस सुविधा को खत्म कर दिया गया है।

रिलायंस जियो के इस बदलाव से यूजर्स को नुकसान ही हुआ है। अब 69 रुपए और 139 रुपए वाले प्लान्स की वैलिडिटी केवल 7 दिनों की होगी, चाहे बेस प्लान की वैलिडिटी कितनी भी बची हो। यूजर्स को अब इन प्लान्स का फायदा कम समय के लिए ही मिलेगा।

Jio Recharge Plans Update: Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका, हटा दिए 3 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान

Jio ने अपने तीन सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स को बंद कर दिया है। ये प्लान्स वैल्यू कैटेगरी में शामिल थे और लाखों यूजर्स को कम दामों में डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधा प्रदान कर रहे थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next