जापान की बाइक कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में '2024 कावासाकी निंजा 300' को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड निंजा तीन कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटैलिक मूनडस्ट-ग्रे में लॉन्च हुई है। इसके अलावा दोपहिया वाहन के डिजाइन और फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
न्यू कावासाकी निंजा-300 बाइक में 296 cc का DOHC, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक पैरेलल फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ 8-वॉल्व इंजन दिया गया है। इस इंजन को 6 गियर बॉक्स के साथ ट्यून किया गया है, जो 11,000rpm पर 38.8bhp की पावर और 10,000rpm पर 26.1Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।
इसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक को ट्यूबलर डायमंड-टाइप चेसिस पर तैयार किया गया है, जिसमें 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 3.43 लाख रुपए है। इसका मुकाबला अप्रिलिया RS 457, KTM RC 390 और यामाहा R3 से होगा।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने बाइक में डुअल-चैनल ABS, हीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, रेस-डिराइव्ड क्लच, हाई-टेन्साइल डायमंड चेसिस, असिस्ट और स्लिपर क्लच, डुअल थ्रॉटल वाल्व के साथ कई और फीचर्स दिए हैं।