बुध गृह को बुद्धि धन, व्यापार, संवाद का कारक कहा गया है. बुध ग्रह अन्य ग्रहों की तुलना में काफी जल्दी राशि परिवर्तन करते हैं. इस समय बुध मेष राशि में हैं और आने वाली 14 मई को बुध उदित होने जा रहे हैं. वैसे ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह का अस्त होना अच्छा नहीं माना जाता है, क्योंकि ग्रह के अस्त होने से उसका प्रभाव क्षीण हो जाता है. लेकिन कई बार अस्त ग्रह भी राशियों को शुभ फल देते हैं. 14 मई को बुध का उदय 3 राशि वालों का भाग्योदय करने जा रहा है. आइए जानते हैं कि वह लकी राशियां कौन सी हैं जिनकी 14 मई से किस्मत चमकने वाली है.
बुध ग्रह मेष राशि में ही उदित हो रहे हैं और इस राशि के जातकों को बहुत शुभ फल देंगे. जातकों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. व्यक्तित्व में अलग ही निखार नजर आएगा. वैवाहिक जीवन शुभ रहेगा. खासतौर पर व्यापारियों के लिए यह समय बहुत शुभ है. नए संपर्क बनेंगे जिनका भविष्य में बड़ा लाभ मिलेगा.
कर्क राशि वालों के लिए भी अनुकूल फल देगा. आपको करियर में उन्नति मिल सकती है. नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिलेगा. व्यापार करने वालों का व्यापार बढ़ेगा. आय के साधन बढ़ेंगे. धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. अटका हुआ पैसा भी मिलेगा. यात्राओं पर जाना पड़ सकता है.
बुध का उदय सिंह राशि वालों को किस्मत का पूरा साथ दिलाएगा. अब तक जो काम नहीं बन रहे थे, एकाएक बनने लगेंगे. अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. पुराने निवेश से लाभ होगा. घर पर कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. आपका पद और मान-सम्मान बढ़ेगा. यात्रा पर जा सकते हैं.