एप डाउनलोड करें

खरमास खत्म होते ही गूंजेगी शहनाइयां, 4 महीने में 41 से ज्यादा विवाह मुहूर्त : शुभ कार्यों पर लगी पाबंदियां भी खत्म

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Fri, 15 Apr 2022 02:18 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : सूर्य देव 14 अप्रैल 2022 को मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं, इसी के साथ खरमास समाप्त हो जाएगा और शुभ कार्यों पर लगी पाबंदियां भी खत्म हो जाएंगी। आपको बता दें कि पिछले महीने सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही खरमास लग गया था, जिसके बाद शादी-विवाह जैसे तमाम शुभ कार्यों पर रोक लग गई थी, अब खरमास समापन से लेकर देवशयन एकादशी तक पूरे चार महीने के लिए सभी शुभ कार्यों से पाबंदी हट जाएगी.

4 महीने में 41 विवाह मुहूर्त

विक्रम संवत्सर 2079 में खरमास की समाप्ति के बाद शादी-विवाह, देव प्रतिष्ठा, भवन निर्माण, गृह प्रवेश आदि जैसे मांगलिक कार्य 14 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएंगे. 10 जुलाई 2022 को देवशयनी एकादशी से चतुर्मास लगते ही शुभ कार्य पुन: बंद हो जाएंगे. ये पाबंदी 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी तक रहेगी।  खरमास से देवशयनी एकादशी तक 4 महीने में विवाह के कुल 41 शुभ मुहूर्त होंगे।

ज्योतिषविदों का क्या है मत

सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 अप्रैल को सुबह करीब 8 बजकर 56 मिनट पर होगा. इसके बाद जो भी विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, उनमें वर के लिए सूर्य और चंद्र की शुभता को ध्यान में रखना होगा. जबकि वधु के लिए बृहस्पति स्वराशि में होने के कारण अशुभ होते हुए भी शुभ रहेंगे. ऐसे में वधु के विवाह के लिए त्रिबल शुद्ध मुहूर्त निकालने के लिए सिर्फ चंद्रबल देखने की ही आवश्यता रह जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next