एप डाउनलोड करें

बुध ग्रह मीन राशि में होंगे उदय, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, हर कार्य में सफलता के प्रबल योग

ज्योतिषी Published by: Pushplata Updated Wed, 24 Jan 2024 03:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वैदिक ज्योतिष अनुसारको संवाद, तर्कशक्ति, व्यापार, बुद्धि, शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में परिवर्तन होता है, तो इन सेक्टरों पर खास प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि मार्च की शुरुआत में बुध ग्रह उदित होने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

मीन राशि 

बुध ग्रह का उदित होना मीन राशि के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि में उदय होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आपके द्वारा लिए गए डिसीजन इस समय सही साबित होंगे। वहीं अगर आप व्यापारी हैं, तो आपको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं  सामाजिक क्षेत्र में प्रभाव प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। नौकरी में अधिकारी वर्ग से प्रोत्साहन और लाभ पा सकते हैं। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही जीवनसाथी का सहयोग आपको प्राप्त होगा।

कर्क राशि

आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही सामाजिक क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा और आप लाभ पाएंगे। वहीं आपकी सोची हुई योजनाएंं सफल होंगी। साथ ही साथ ही आपका अपने कार्यस्थल पर प्रभाव भी बढ़ेगा। आपको संपत्ति के जरिए भी लाभ मिलने की संभावनाएं बन सकती हैं। वहीं धर्म- कर्म के कामों में आपकी रूचि बढ़ सकती है।

धनु राशि 

बुध ग्रह का उदय होना आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव पर उदय होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। साथ ही भौतिक सुख आपको प्राप्त होंगे।साथ ही आपका नौकरी में प्रमोशन मिलने का योग है। साथ ही आपको पिता और पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा। वहीं जो लोग रियल स्टेट, प्रापर्टी, मेडिकल, होटल और खान- पान से संबंधित कार्य करते हैं तो आपको इस अवधि में अच्छा लाभ हो सकता है।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next