एप डाउनलोड करें

माह अप्रैल में नो ग्रहों का राशि परिवर्तन योग, मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा : बाबूलाल शास्त्री

ज्योतिषी Published by: बाबूलाल शास्त्री Updated Thu, 07 Apr 2022 01:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

टोंक : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल के महीने में महत्वपूर्ण ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन होने जा रहा है। ग्रहों का यह गोचर मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा। अप्रैल में कौन-कौन से ग्रह किस-किस राशि में गोचर करने जा रहे है। मनु जयोतिष एवं वास्तु शोध सस्थान टोंक के निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री ने paliwalwani.com को बताया कि 7 अप्रैल 2022 को मंगल का धनिष्ठा नक्षत्र  कुम्भ राशि में गोचर दिन में 3.16 बजे  होने जा रहा है। इस दिन मंगल ग्रह मकर राशि में अपनी यात्रा पूर्ण कुंभ राशि में प्रवेश करेगा।

मेष एवं वृश्चिक राशि वालों को इस दौरान विशेष सावधानी बरतनी होगी। 8 अप्रैल बुध को अशविनि नक्षत्र मेष राशि में दिन में 11.58 बजे प्रवेश करेगा। ज्योतिष शास्त्र में बुध को वाणी, वाणिज्य, लेखन, कानून, तर्क शास्त्र आदि का कारक माना गया है। 8 अप्रैल को बुध मीन राशि से मेष राशि में गोचर करेंगे। मिथुन एवं कन्या राशि के स्वामी बुध हैं। इन राशि के जातकों को धन और सेहत के मामले में सतर्कता बरतनी होगी। 12 अप्रैल राहु का अशविनि नक्षत्र मेष राशि में दिन में 11.23 बजे प्रवेश करेंगे।

बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि अप्रैल माह का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन मेष राशि में देखने को मिलेगा। साढ़े अ-ारह वर्ष बाद राहु मेष राशि में आ रहे हैं। जहां पर पाप ग्रह राहु लगभग डेढ़ वर्ष तक रहेगें। 12 अप्रैल को केतु का विशाखा नक्षत्र तुला राशि में दिन में 11.23 बजे प्रवेश करेंगे।  केतु वर्तमान समय में वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। 12 अप्रैल को केतु तुला में राशि में गोचर करेगा। केतु को एक रहस्मय ग्रह माना गया है। 13 अप्रैल को दोपहर 3.45 बजे बृहस्पति देव  पूर्वाभादरा नक्षत्र   मीन राशि में  प्रवेश करेंगे। कुंभ राशि से निकल कर 13 अप्रैल को देव गुरु बृहस्पति मीन राशि में गोचर करेंगे। विशेष बात यह हैं कि बृहस्पति मीन राशि के स्वामी भी हैं। धनु और मीन राशि वालों के लिए ये गोचर विशेष फल प्रदान करेगा। 14 अप्रैल सूर्यदेव अशविनि नक्षत्र  मेष राशि में सुबह 8.40 बजे प्रवेश करेंगे। मंगल की राशि मेष में सूर्य का गोचर विशेष माना जा रहा है।

सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राजा माना गया है और मंगल को ग्रहों का सेनापति। सिंह राशि वालों को इस दौरान सावधानी बरतनी होगी। 25 अप्रैल को बुध का वृषभ राशि में गोचर शुक्र की राशि वृषभ में होगा। इस दैरान वृषभ और तुला राशि वालों को शिक्षा, जॉब, बिजनेस आदि में सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है।  शुक्र देव  6 अप्रैल को दोपहर 3.21 बजे शतभिषा नक्षत्र  कुभ राशि में प्रवेश करेगे।  27 अप्रैल शुक्र का मीन राशि में गोचर लग्जरी लाइफ  के कारक शुक्र का गोचर बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश होगा। इस दौरान मिथुन, कन्या और धनु राशि वालों को धन के मामले में सावधानी बरतनी होगी।  29 अप्रैल शनि देव सुबह 7.51 बजे कुंभ राशि में प्रवेश करेगं। बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि अप्रैल माह का सबसे विशेष राशि परिवर्तन कुंभ राशि में होगा। इस दिन कुंभ राशि में शनि देव गोचर करेंगे। कुंभ राशि शनि की अपनी राशि है। इस राशि परिवर्तन से मिथुन, तुला एवं धनु राशि वालों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next