एप डाउनलोड करें

अच्छी बारिश की कामना के लिए इंद्र देव की पूजा अर्चना की

आमेट Published by: Paliwalwani Updated Sat, 02 Jul 2022 11:13 AM
विज्ञापन
अच्छी बारिश की कामना के लिए इंद्र देव की पूजा अर्चना की
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लावासरदारगढ़ : (Mubarik ajnabi) उप तहसील के  पनोतिया पंचायत के बुकरडा तालाब में रविवार को अच्छी व पर्याप्त वर्षा की कामना के लिए बुकरड़ा के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से इंद्र देव पूजन किया । 

जानकारी के अनुसार समस्त ग्रामीण ढोल नगाड़ों के साथ इंद्र देव भगवान के जयकारे लगाते हुए बुकरड़ा के तालाब पहुंचे। जहां वरिष्ठ ग्रामीणों की उपस्थिति में स्त्री पुरुषों ने इंद्रदेव का ठाट बाट से इंद्र देव भगवान के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से अनुष्ठान के दौरान पूजन किया। तथा ग्रामीणों द्वारा इस दौरान दूध दही व घी का भोग धराया गया। साथ ही इस मंगल अवसर पर ग्रामीणों ने श्रीफल व रोट भी चढ़ाते हुए पूजा अर्चना की गई। इस मांगलिक अनुष्ठान के दौरान समाजसेवी मक्खन सिंह, देवी सिंह, रतनलाल, गोपी लाल जाट, राजेश कुमार, सुनील कुमार ,नारायण लाल जाट ,धन सिंह राठौड़, बाबूलाल जाट ,भंवर सिंह, नाहर सिंह ,अर्जुन सिंह सहित समस्त समाज के प्रतिनिधि स्त्री पुरुष उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next