एप डाउनलोड करें

वंशावली संरक्षण अकादमी अध्यक्ष का झड़ोल दौरा

आमेट Published by: Mubarik ajnabi Updated Sat, 02 Jul 2022 11:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लावासरदारगढ़ : (Mubarik ajnabi) समीपस्थ गांव झड़ोल  में वशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी के चैयरमेन राम सिंह ने दौरा किया । इस अवसर पर झाडोल सिंहपुरा के बड़वा समाज के लोगों ने ढोल नगाड़ो से स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शुरुआत भवानी सिंह बडवा साफा और माला पहनाकर व स्वागत की रस्म के साथ हुआ। इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष राम सिंह ने समाज बहुओं को सम्बोधित किया व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तहसीलदार कैलाश चन्द्र सोनी, विक्रमसिंह बडवा, सांवतसिंह बड़वा, रोशन सिंह ,जितेन्द्र सिह, जीवन सिंह शंकर सिंह बडवा  आदि उपस्थित थे। इस दौरान नरेन्द्र सिंह बड़वा ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन शम्भूसिंह बडवा ने किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next