आमेट । समिपवर्ती ग्राम सेलागुडा में पैंथर द्रारा विगत एक माह में क्षेत्र के 5 मवेशियों तथा बिति रात्रि को एक मवेशियों का शिकार कर देने से ग्रामीणों में भय पैदा हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम सेलागुडा निवासी रामलाल कुमावत के बाडे में बीती रात्रि को कुछ मवेशी बंधे हुए थे कि अचानक पैंथर ने बाडे की दिवार लांग कर बाडे में बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया। जिससे मवेशीयो ने शोर मचाना शुरु कर दिया। तथा मौका देखकर पैंथर ने एक मवेशी पर हमला कर लहूलुहान कर जख्मी कर दिया। तथा उसे खिंचकर अपने साथ बाहर लाकर मारकर जंगल में भाग खडा हुआ। बताया गया की पैथर कुछ दिन पूर्व भी इसी बाडे में मवेशी को मारकर फरार हो गया था। ग्रामीणों ने पालीवाल वाणी प्रतिनिधि को बताया की पैंथर विगत एक माह में करीब आधा दर्जन मवेशियों का शिकार कर चुका है। तथा ग्रामीणों ने पैंथर को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने की मांग भी की है। परन्तु प्रशासन द्रारा अभी तक पिंजरा नही लगाया गया है। पैथर के आये दिन मवेशियों के शिकार करने की घटनाओ से ग्रामीणों भय व्याप्त हो गया है। तथा ग्रामीणों ने पिंजरा लगवाकर पैथर को पकडवाने की मांग की। प्रशासन उचित मुवाअजा भी दे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!