एप डाउनलोड करें

Paliwal News : पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ मंडल जिला राजसमंद द्वारा प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह राजसमंद में

आमेट Published by: Kishan paliwal. M. Ajnabee Updated Thu, 23 Jan 2025 08:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Kishan paliwal. M. Ajnabee

आमेट. पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ जिला राजसमंद द्वारा महा फरवरी 2025 में प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. पालीवाल समाज के मीडिया प्रभारी किशन पालीवाल (आमेट) ने बताया कि पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ से जुड़े हुए समस्त पालीवाल 24, 44, मेनारिया, नागदा समाज बंधुओ का सम्मान समारोह राजसमंद में आयोजित किया जाएगा.

जिन प्रतिभाओं ने कक्षा 10 वीं और 12वीं में सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में न्यूनतम 90 प्रतिशत अंक अर्जित है तथा वर्ष 2024 में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा सनातकोतर परीक्षा/डिग्री न्यूनतम 75 प्रतिशत से उत्तीर्ण है.

वर्ष 2024 में राज्य सरकार या केंद्र सरकार की सेवा में किसी भी पद पर नियुक्ति है. किसी मान्यता प्राप्त वित्तीय संस्था बैंक इत्यादि में नियुक्ति है. आई आई टी आई आई एम नीट आदि क्लियर कर राजकीय संस्था में प्रशिक्षण हेतु चयन, सह शैक्षिक गतिविधियों यथा खेल दबब, स्काउट साहित्य संस्कृति इत्यादि में राज्य स्तर पर स्वर्ण रजत कास्य पदक विजेता अथवा राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की टीम में चयन होकर सहभागिता, अतिरिक्त अन्य किसी विशेष उपलब्धि हेतु राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर है. वह भाग ले सकेगी.

पालीवाल समाज 44 श्रेणी चौखला आमेट के अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि सभी चोखलों के प्रतिभाओं को  अधिक से अधिक संख्या में अपनी प्रविष्टि जमा करवा कर सम्मान समारोह में भाग लेवे. प्रतिभाओं की प्रविष्टि दिनांक 15 फरवरी 2025 तक नियुक्त संयोजक मंडल सदस्य छगनलाल पालीवाल, (पिपलांत्री), विष्णु पालीवाल (धायला), प्रकाश पालीवाल (चिकलवास), गोपाल जोशी (बामन हेड़ा), मुकेश मेनारिया (कांकरोली) को अपनी प्रतिभाओं की प्रविष्टियां जमाकरा प्रतिभा सम्मान समारोह में अपना पंजियन करा सकेंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next