एप डाउनलोड करें

Amet News : शासन दीपिका साध्वी समता के सानिध्य में हुआ आध्यात्मिक कार्यक्रम : विद्यालय आमेट से सॢजन 2025 आज

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 23 Jan 2025 02:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. स्थानीय तेरापंथ भवन में आचार्य श्री रामलाल म.सा. की आज्ञानुवर्ती शासन दीपिका साध्वी श्री समता ठाणा 5 के सानिध्य में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजित किया।

जिसमें साध्वी ने उपस्थित श्रावक सभी को जप तप ध्यान स्वाध्याय एवं निर्जरा पर विशेष प्रेरणा प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मेवाड़ समता संघ के मंत्री एवं स्वाध्यायी सोहनलाल पोखरणा (चित्तौड़) का परिचय तेरापंथ सभा के संरक्षक महेंद्र बोहरा ने दिया। इस अवसर पर पोखरणा ने।

आचार्य श्री रामलाल जी म.सा.की दीक्षा पर्याय के 50 वर्ष के उपलक्ष में देश भर में आयोजित हो रहे। महतम महोत्सव की जानकारी प्रदान करते हुए।उनके अवदानों पर प्रकाश डाला साथ ही।आचार्य श्री रामलाल म.सा. एवं आचार्य श्री महाश्रमण के मिलन पर अविस्मरणीय प्रसंगों को साझा करते हुए।

जैन शासन की प्रभावों को बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान की। प्रवचन  कार्यक्रम में शासन दीपिका साध्वी श्री समता एवं साध्वी श्री प्रसिद्ध ने मंगल उद्बोधन प्रदान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्मानुरागी की श्रावक श्राविकाओं की उपस्थिति रही।आभार ज्ञापन मदन लाल  पिछोलीया ने ज्ञापित किया।

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट से सॢजन 2025 आज

आमेट. नगर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार दोपहर को सॢजन 2025 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों के साथ वार्षिकोत्सव  मनाया जायेगा।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next