आमेट । टीडी नियंत्रण को लेकर किसानों के लिए पंचायत समिति सभागार में कृषि विभाग ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण शिविर में पंचायत समिति आमेट क्षेत्र के कृषक मित्रों के साथ ही आमेट क्षेत्र कृषि प्रवेशक एवं सहायक कृषि अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण टीडी नियंत्रण के आने से पूर्व एवं आने के बाद नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में कृषि उपनिदेशक भूपेंद्र सिंह राठौड सहायक निर्देशक देवगढ़ शंकरलाल मेघवाल, सहायक निर्देशक उद्यान नरेंद्र सिंह राठौड़, कृषि अधिकारी खुमान सिंह रूपावत, सहायक कृषि उद्योग लछीराम रेगर, शंकरलाल रेगर, कृषि पर्यर्वेक्षक श्रीमती अन्नू सिंह एवं इंदिरा रेगर के द्वारा प्रशिक्षण में उपायों को लेकर चर्चाएं की गई। टीडी नियंत्रण को लेकर अधिकारी अधिक प्रचार-प्रसार की अपील की गई।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...