आमेट। महाराष्ट्र के पालघर थाना क्षेत्र के गांव गढ़चिंचले के पास 16 अप्रैल 20 को जूना अखाड़ा के दो संतों की भीड़ द्वारा की गई निर्मम हत्या के विरोध में भारत भर के संत समाज में आक्रोशित व्याप्त है। इसी के तहत श्री रामद्वारा आमेट के संत मुमुक्षु राम रामस्नेही द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम उपखंड अधिकारी श्री संजय कुमार गोरा को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि महाराष्ट्र में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के संत कल्पवृक्ष गिर उम्र 70 वर्ष व सुशील गिर उम्र 35 वर्ष व ड्राइवर नीलेश तेलगडे के साथ अपने गुरु महंत रामगिरि के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई से गुजरात के लिए निकले हुए थे। तभी महाराष्ट्र के पालघर जिले के थाना का क्षेत्र के गढ़चिंचले गांव के पास लॉकडाउन होने के बावजूद 200 लोगों की भीड़ ने संतो के ऊपर लाठी, पथराव व चाकू से हमला कर बेरहमी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर डाली। जब यह घटना घट रही थी। तब पुलिस की मौजूदगी में इस तरह की हत्या होना कानून पर भी सवालिया लगा रहा है। अतः राष्ट्रपति से निवेदन है कि वह इस मामले में दखल देते हुए मारे गए निर्दोष संतो के गुनाहगारों को उच्च स्तरीय जांच कराकर सख्त से सख्त सजा दिलाकर संत समाज को न्याय दिलाएं। इस अवसर पर सर्वश्री विश्व हिंदू परिषद प्रखंड के पुरुषोत्तम सिंह चुंडावत, गंभीर सिंह राठौड़, मदनलाल पुरोहित, पिंटू मेवाड़ा आदि मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!