एप डाउनलोड करें

5 दिवसीय गौ कृपा कथा महोत्सव कार्यक्रम की बैठक आयोजित : 29 अप्रैल को गौ भजन गायक ओम मुण्डेल की भजन संध्या

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 10 Mar 2025 01:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट.

जिले की देवगढ़ तहसील के मालकोट स्थित श्री जैन दिवाकर गौशाला में आगामी अप्रैल महीने की 25 से 29 अप्रैल 2025 तक होने वाली पांच दिवसीय गौकृपा कथा का भव्य आयोजन आयोजित किया जाएगा।

गौसेवा समिति जिला राजसमन्द के प्रवक्ता माधवसिह पँवार ने बताया की उक्त गौशाला में 5 दिवसीय गौकृपा कथा में प.पु.गौभरव उपासक ग्वाल संत स्वामी श्री गोपालानन्द सरस्वती जी महाराज की शिष्या साध्वी प.पु.आराधना गोपाल सरस्वती के मुखारविंद से यह कथा श्रवण की जाएगी।

इस कथा को सुचारू एवम भव्यता के मध्य नजर श्री राजस्थान गौसेवा समिति जयपुर जिला राजसमन्द के जिलाध्यक्ष जेठु सिह राजपुरोहित ने उक्त गौशाला का अवलोकन करते हुए कथास्थल का जायजा लिया।साथ ही गौशाला के व्यवस्थापक भगवतीलाल टांक ने गौकृपा कथा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

गौकृपा कथा में मेवाड़ के समस्त सन्तजनों, समाजसेवी, भामाशाह आदि का सानिध्य रहेगा वही गौभक्त गौ भजन गायक ओम मुंडेल के द्वारा भव्य गीतों की प्रस्तुति के साथ भव्य भजनसंध्या का आयोजन 29 अप्रैल 2025 रात्रि को आयोजित होगा। इस बैठक में जिलाध्यक्ष जेठूसिंह राजपुरोहित, राकेश कुमार सरपंच हमेला की वेर, धर्मश छिपा, कन्हैया लाल टेलर, माधव सिह पँवार, जगदीशचन्द्र, अमर सिह, लाल सिह आदि उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next