एप डाउनलोड करें

सामुहिक यज्ञयोपवित संस्कार को लेकर पालीवाल समाज आमेट में बैठक संपन्न

आमेट Published by: Kishan paliwal.M. Ajnabee Updated Wed, 09 Apr 2025 05:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. पालीवाल समाज 44 श्रेणी आमेट की चारभुजा में आयोजित सामूहिक यज्ञयोपवित को लेकर पालीवाल समाज आमेट की बैठक संपन्न हुई. पालीवाल समाज के मीडिया प्रभारी किशन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि 14 अप्रैल 2025 को चारभुजा में आयोजित सामूहिक यज्ञयोपवित संस्कार को लेकर बैठक आयोजित हुई. 

पालीवाल ब्राह्मण महासभा राजसमंद इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बागोरा, इकाई के वरिष्ठ घनश्याम जी, भंवर जी (बाबू जी), गिरिजा शंकर जी, जगदीश चंद्र दवे, उपाध्यक्ष किशन लाल जी मोरवाड, महामंत्री राजेश जी, महेश जी, नरोत्तम जी, मांगीलाल जी सहित बाहर से पधारे हुए मेहमानों का तिलक लगाकर और एकलाई पहनाकर स्वागत, अभिनंदन, वंदन किया गया. 

इस अवसर पर महासभा इकाई के श्री घनश्याम पालीवाल ने यज्ञयोपवित्र संस्कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी और महासभा के अध्यक्ष ने सभी को ज्यादा से ज्यादा की संख्या में 14 अप्रैल 2025 को सामूहिक यज्ञयोपवित आयोजित संस्कार कार्यक्रम में पधारकर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया साथ ही होने वाले आयोजन में तन-मन और धन से सहयोग करने के लिए कहा. 

इस अवसर पर पालीवाल समाज चोखला अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल, बडी पोल पालीवाल समाज अध्यक्ष श्री बंसीलाल पालीवाल, पिपली पोल उपाध्यक्ष श्री किशन पालीवाल, महामंत्री श्री ललित पालीवाल, श्री मदनलाल पुरोहित, श्री पुरुषोत्तम पालीवाल, श्री शांतिलाल पालीवाल, श्री मांगीलाल पालीवाल, श्री दयाशंकर पालीवाल, श्री भूपेंद्र पुरोहित, श्री गजेंद्र पुरोहित, श्री जगदीश व्यास, श्री बंसीलाल पालीवाल, श्री कुंदन पालीवाल, श्री यशवंत पालीवाल, श्री राजेश पालीवाल, श्री शांतिलाल उपाध्याय, श्री लक्ष्मीलाल पालीवाल सहित कई गणमान्य पालीवाल समाज के सभी सदस्य मौजूद रहे.

  • Kishan paliwal.M. Ajnabee
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next