आमेट. ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट खेल ग्राउंड पर रस्सा कस्सी मे पुरुष एवं महिला वर्ग के मुकाबले हुए। पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला जेतपुरा वर्सेज सरदारगढ़ के बीच हुआ जिसमें प्रथम स्थान जैतपुरा ने तथा द्वितीय स्थान सरदारगढ ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला लिकी एवं सरदारगढ़ के बीच हुआ, जिसमें प्रथम स्थान लीकी, द्वितीय स्थान सरदारगढ़ ने प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले के उद्घाटन एवं परिचय सत्र में एसीबीईओ राम अवतार मीणा, प्राध्यापक गीता वरानिया, मधू शर्मा, प्राध्यापक जगदीश शर्मा आमेट, ब्लॉक संयोजक शा शि गजेंद्र सिंह एवं मनोज भादू रस्सा कस्सी खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक मनोज कुमार शर्मा ढेलाणा, सहसंयोजक प्रतीक सक्सेना सियाणा, भेरूलाल कलाल, कुलदीप खटीक, राधा जाट, गिरिराज मीणा उपस्थित रहे। यह जानकारी खेल संयोजक मनोज कुमार शर्मा ढेलाणा ने दी।