एप डाउनलोड करें

Amet News : घुमंतू समाज के लिए समाज को आगे बढ़कर हर क्षेत्र में सहयोग करना चाहिए : उद्धव राव विश्राम काले

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Tue, 11 Nov 2025 01:47 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. उपखंड मुख्यालय स्थित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, नवीन परिसर आमेट में भारतीय संस्कृति अभ्यूत्थान न्यास द्वारा संचालित परम पूजनीय डॉक्टर हेडगेवार घुमंतू समाज छात्रावास के वार्षिक उत्सव अभ्युत्थान 2025 का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश नाथ महाराज भाण्डावाड़ा, पड़ासली, मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नारायण सिंह राव, मुख्य वक्ता उद्धव राव विश्राम काले (अध्यक्ष भटके विमुक्त विकास प्रतिष्ठान एवं परिषद महाराष्ट्र प्रदेश ),विशिष्ट अतिथि प्रांत घुमंतू कार्य संयोजक प्रभु लाल कालबेलिया,विभाग संघ चालक फतेहचंद श्यामसुखा, छात्रावास समिति केअध्यक्ष किशनसिंह उपस्थितथे।

मंचासीन अतिथियों का तिलक, साफा,उपरणा और छवि द्वारा स्वागत किया गया। छात्रावास के सह मंत्री पवन मेहता द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया। उसके बाद सरस्वती वंदना,पंजाबी नृत्य शिव तांडव , रामायण पर आधारित लघु नृत्य नाटिका,हाड़ी रानी लघु नाटिका , घोष प्रदर्शन,शारीरिक प्रदर्शन, नियुद्ध प्रदर्शन,सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। 

मुख्य वक्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि घुमंतू समाज का इतिहास काफी पुराना है। समाज के लिए अलग-अलग समूह में घूमते हुए उन्होंने काफी सेवा की है और देश में होने वाली आपदाओं तथा आजादी में भी घुमंतू समाज का काफी योगदान रहा। किन्तु,,अंग्रेजों ने 200 जातियों को क्रिमिनल घोषित किया। 1952 में भारत सरकार ने क्रिमिनल एक्ट से मुक्त किया।

घुमंतू छात्रावास के माध्यम से पीढ़ियों को संस्कारी स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से लगातार कार्य कर रहा है। घुमंतू समाज के पीछे समाज की ताकत को खड़ा होना होगा और सेतु के रूप में एक माध्यम बनकर घुमंतू समाज की सभी आवश्यकताओं के साथ  सामाजिक सम्मान भी मिले ऐसा हम सभी को प्रयत्न करना चाहिए। इस दौरान भामाशाह अशोक सुराना धरती धन मार्बल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ₹51000 की घोषणा की गई। साथ ही भामाशाह सोहनलाल गुर्जर कवि सम्मान किया गया । 

आभार छात्रावास समिति अध्यक्ष किशन सिंह राव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन लोकेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी छगन पुर्बिया, विभाग प्रचारक हरिशंकर,जिला प्रचारक सौरभ, सरदारगढ़ खंड संघ चालक फतेह लाल माली कुंवारिया खंड संघ चालक सोहनलाल सालवी, छात्रावास समिति कोषाध्यक्ष शंभू सिंह राव, मंत्री देवीलाल जीनगर, रमन कंसारा, बजरंगदास वैष्णव कुलदीप पारीक, मदन पुरोहित दिलीप सिरोया मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद रहे!

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next