एप डाउनलोड करें

आकार ने छुआ सफलता का शिखर ; MPPSC 2023 में नंबर 1 रैंक देने वाला संस्थान

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Tue, 11 Nov 2025 01:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनिल पुरोहित

इंदौर. आकार आईएएस के 75 से अधिक अभ्यर्थियों ने MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 में सफलता प्राप्त की है और विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर संस्थान के अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।

संस्थान से सफल अभ्यर्थियों में उप जिलाधिकारी , पुलिस उप अधीक्षक , मुख्य नगरपालिका अधिकारी , जनपद पंचायत सीईओ, सहकारिता निरीक्षक सहित विभिन्न पदों पर सफलता अर्जित की है।

संस्थान के डॉयरेक्टर अथर्व तिवारी, अश्विनी कुमार मुदगिल एवं गौरव तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि उप जिलाधिकारी (Deputy Collector) में रैंक 1 प्राप्त करने वाले अजीत कुमार मिश्रा एवं पुलिस उप अधीक्षक (DSP) में रैंक 1 प्राप्त करने वाले विवेक अग्रवाल भी आकार आई ए एस के क्लासरूम प्रोग्राम से हैं।

यह सफलता हमारे विद्यार्थियों की मेहनत, हमारे शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्था में विद्यार्थियों के विश्वास का प्रत्यक्ष प्रमाण है।हर चयनित अभ्यर्थी की उपलब्धि इस बात का प्रतीक है कि सही दिशा, सतत प्रयास और गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन से सफलता निश्चित है। गौरतलब है कि आकार आईएएस निरंतर मप्र लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए एक विश्वसनीय नाम बना हुआ है।

सफल अभ्यर्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के इंटरव्यू प्रोग्राम के हेड अंकित चतुर्वेदी, इंग्लिश मीडियम के डायरेक्टर विवेक परमार,टेस्ट सीरीज के कॉर्डिनेटर राकेश नागर सहित जीवन सर, राहुल बघेल सर, नितिन गुप्ता सर, कार्तिक सर, कमल सर, प्रसून सर, राहुल गोयल सर एवं समस्त स्टाफ उपस्थिति थे। कार्यक्रम के अंत में एस एस शर्मा ने आभार माना।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next