एप डाउनलोड करें

वास्तु महोत्सव एवं देवज्ञ सम्मान : देशभर के विद्वानों ने की शिरकत

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Tue, 11 Nov 2025 01:15 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनिल पुरोहित

इंदौर. मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान इंदौर द्वारा आयोजित नवम ज्योतिष वास्तु महोत्सव एवं देवज्ञ सम्मान समारोह 8 एवं 9 नवंबर 2025 को आयोजित किया गया है।  नृसिंह वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम का समापन रविवार हुआ।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक पंडित संतोष भार्गव ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम दिन कि पूर्व राज्य मंत्री पंडित योगेंद्र महंत एवं पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक जी की अध्यक्षता में विशेष रूप से आचार्य डॉक्टरचंद्रभूषणव्यास, मंहत जुगल बाबा, महामंडलेश्वर योगी प्रेमानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर डॉक्टर राम शंकर तिवारी, केपी एस्ट्रोलॉजर भारत शर्मा, अंक ज्योतिष दिलीप जी, पंकज शर्मा पाटन वाले, आभा जैन, मनु श्री, पंडित संजय शर्मा, सुनील मोरे, श्रीराम पांचाल, सर्वमंगला टीवी के ज्योतिष राकेश राठौर, पंडित लक्ष्मी नारायण भार्गव, आचार्य पं विकास के प्रमुख रूप से व्यक्तव्य और सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।

सभी अतिथियों ने इस अवसर पर सम्मेलन के कार्ड का विमोचन किया। रविवार को ज्योतिष, वास्तु, टैरो, फेस रीडिंग, तंत्र और कर्मकांड से जुड़ी भ्रांतियों और प्रामाणिक तथ्यों पर चर्चा और विशिष्ट सम्मान के साथ समारोह का समापन हुआ।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next