आमेट. राजस्थान पेंशनर्स समाज उप शाखा आमेट की साधारण सभा पेशनर संघ के अध्यक्ष मदन लाल पुरोहित की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। जबकि मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह चूण्डावत,विशिष्ट अतिथि गोवर्धन दास वैष्णव थे। सभा के आरम्भ पर तहसील मंत्री गोवर्धन लाल पारीक ने सभी का स्वागत किया व पेंशनर संघ के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
साथ ही पेंशनर्स हितों के लिए न्यायालय में लम्बी व महत्त्वपूर्ण लड़ाई लड़ने वाले पेंशनर डी एस नकारा की प्रतिमा राज्य पेंशनर भवन मैं लगवाने हेतु आर्थिक सहयोग तहसील संघ आमेट द्वारा देने की घोषणा की गई । जिन्होंने पीपीओ,पेन कार्ड,आधार कार्ड में पेंशनर के नॉमिनी के समान नाम व समान अंग्रेजी हिन्दी वर्णों की समानता पर बल दिया। इनमें से एक में भी भिन्नता आने पर पेंशन भुगतान में व्यवधान आ सकता है।
साथ ही उसकी सही जन्म तिथि भी दर्ज हो। प्रत्येक पेंशनर द्वारा आयकर रिटर्न भरने की भी सलाह दी । चाहे आय कम ही हो। कोषाध्यक्ष शांतिलाल सेठ ने संघ के आय-व्यय व बचत का ब्यौरा दिया। मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह चूण्डावत ने अध्यक्ष व मंत्री द्वारा पेंशनर हित में किये प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दी। गोवर्धन दास वैष्णव ने सभी को स्वास्थ के प्रति सजग रहने की सलाह दी। शम्मू सिंह बड़वा ने आई एफ एम एस पर अपना विवरण व पेशन पर्ची अपलॉड की जानकारी दी।
इस अवसर पर ब्रह्मदत्त दाधीच, जगदीश जोशी, राजेन्द्र कुमार,भंवर लाल, विश्वपाल सिंह,पुष्कर वैरागी, बद्रीलाल जाट, प्रेमसिंह बडी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे।अंत में पेंशनर स्व: विजय सिंह देवपुरा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके घर पर जा कर परिजनों को शोक-संवेदना व्यक्त की।
M. Ajnabee, Kishan paliwal