आमेट. नगर के आराध्य प्रभु श्री जय सिंह श्याम जी मंदिर प्रांगण में इस वर्ष भी कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के बाहर स्थित अखाड़ा नरसिंह द्वारा एवं जय श्री श्याम मित्र मंडल आमेट की ओर से विशेष प्रकार की झांकियां सजाई गईं, जिन्हें देखने के लिए नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
झांकियों मे रामदरबार,शेषनाग, मटकी फोड,खाटु श्याम दरबार, सन्त प्रेमानन्द आश्रम मॉर्डन आर्ट जैसी एक से बढ कर एक झांकियां सजाई गई । श्याम मित्र द्वारा विगत 20 वर्षो से यह झांकियां अनवरत सजाई जा रही है।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जन्मोत्सव को नगरवासियों और श्याम भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर जय श्री श्याम मंदिर प्रांगण और राम चौक को विद्युत सजावट से विशेष रूप से सजाया गया तथा भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया गया, जो भक्तों के लिए मनमोहक बना रहा।
संध्या आरती के बाद जन्मोत्सव के दर्शन हेतु श्रद्धालु बड़ी-बड़ी कतारों में खड़े होकर प्रभु श्री जय सिंह श्याम जी के दर्शन करते रहे। जन्मोत्सव पर आयोजित विशाल भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक मुरली पानडी ने एक से बढ़कर एक कृष्ण भजनों की प्रस्तुतियां दीं। पूरे पंडाल में भक्तजन भक्ति रस में झूम उठे।
रात्रि 12 बजे बड़े मंदिर से माधव श्याम जी के बाल स्वरूप का दर्शन कराया गया। तत्पश्चात बालकृष्ण को बाहर लगे झूले पर बैठाकर श्रद्धालुओं ने बड़े ही भाव और श्रद्धा के साथ झुलाया। पुरा परिसर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की,कृष्ण कन्हैया लाल की जय हो के जय गुरु से पूरा वातावरण कृष्ण मय हो गया। देर रात तक श्रद्धालु जन्मोत्सव के उल्लास में डूबे रहे।
वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नगर की सुरबाई मौहल्ला क्षेत्र निवासी नन्ही सी लिनिशा पालीवाल श्री कृष्ण बाल स्वरूप आकर्षण का केन्द्र रही।
M. Ajnabee, Kishan paliwal