आमेट.
आमेट. नगर के वस्सी का हाथ खटीक मोहल्ला में स्थित प्राचीन भेरू जी के नव निर्मित मन्दिर पर 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बडे ही धुमधाम से मनाया गया.
कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार रात्रि को मुख्य रात्रि जागरण का आयोजन हुआ. जिसमें नारायण लाल गाडरी श्री ताकाजी म्यूजिकल ग्रुप मोलेला द्वारा डीजे धुन एवं संगीतमय बगड़ावत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से हुई, जिसमें देर रात तक भोज एवं बगड़ावत की जीवनी पर आधारित कथा को संगीत के रूप में प्रस्तुत किया.
शुक्रवार प्रातः से दिन भर नवचण्डी यज्ञ किया किया. शनिवार प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक यज्ञ हवन हुआ. अन्त में यज्ञ पूर्णाहुति की गयी. यज्ञ भगवान की आरती हुई एव प्रातः 9.15 बजे शुभ मुहूर्त में पडिंत भंवर लाल, मोतीलाल द्वारा मन्त्रोच्चार एवं नगर के प्रमुख शक्तिपीठ व देवनारायण के स्थान भेरु जी के स्थान के भोपाजी व देवीदेवताओं की साक्षी मै मन्दिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमानों द्वारा मन्दिर पर कलश ध्वजादण्ड व भेरू जी की सवारी स्वान की मूर्ती स्थापना की गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal