आमेट.
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ आमेट के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर दिनांक 17 मई 25 जून 2024 तक प्रारंभ किया गया है. इस शिविर में सिलाई, मेहंदी, नृत्य, ब्यूटी पार्लर, आर्ट एंड क्राफ्ट, कक्षा 12 के विद्यार्थियों हेतु एनईईटी एवं व्यवसाय अध्ययन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इस शिविर में 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक एवं 5 वर्ष से ऊपर आयु तक बालिका एवं महिलाएं प्रवेश ले सकती है. महिलाओं के लिए आयु की कोई सीमा नहीं है. प्रशिक्षण में पंजीयन हेतु आमेट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मित्र मंडल परिसर में पंजीकरण फॉर्म सुबह 8 बजे से 11 बजे तक प्राप्त किया जा सकते हैं.
समस्त प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिए जाएंगे व प्रशिक्षण का शुल्क ₹ 200 प्रति संभागीय रहेगा. यह जानकारी शिविर संचालक दूल्हे सिंह जाला प्रधानाचार्य राउमावि आमेट ने दी.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal