एप डाउनलोड करें

Amet update : आमेट महाविद्यालय में नियमित व स्वयंपाठी विधाथींयो के परीक्षा आवेदन पत्र की हाड़ं कापी की जा रही जमा

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Wed, 01 Nov 2023 07:52 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal...✍️

आमेट :

श्रीं हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय में नियमित/स्वयंपाठी छात्र/छात्राओं के विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन पत्र -2024 की हार्ड कापी 1 नवम्बर से 20 नवम्बर 2023 तक महाविद्यालय में जमा की जा रही है. जिसको लेकर परीक्षा आवेदन पत्र प्रात :11.00 बजे से सायं 4:00 बजे तक महाविद्यालय में जमा किये जाएगें.

यह परीक्षा आवेदन पत्र महाविद्यालय के स्टॉफ रूम में लाल सिंह पंवार के पास जमा होगे तथा इनके साथ प्रथम वर्ष (स्वयंपाठी विद्यार्थी) हेतु आवश्यक दस्तावेज-टीसी मूल, सीसी. मूल,12 वीं की अंकतालिका छायाप्रति, 10 वीं की अंकतालिका छायाप्रति, आधार कार्ड की अंकतालिका छायाप्रति, द्वितीय वर्ष (स्वयंपाठी विद्यार्थी) हेतु आवश्यक दस्तावेज-12 वीं की अंकतालिका छायाप्रति, 10 वीं की अंकतालिका छायाप्रति, प्रथम वर्ष अंकतालिका की छायाप्रति, आधार कार्ड की अंकतालिका छायाप्रति तथा तृतीय वर्ष (स्वयंपाठी विद्यार्थी) हेतु आवश्यक दस्तावेज- प्रथम वर्ष अंकतालिका की छायाप्रति, द्वितीय वर्ष अंकतालिका की छायाप्रति, आधार कार्ड की अंकतालिका छायाप्रति बताया गया कि उक्त दस्तावेजों के अभाव में परीक्षा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next