आमेट. कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के माता जी श्रीमती पारस कंवर के हुए निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार दोपहर को आगरिया स्थित राठौड़ के निवास स्थल शोक व्यक्त करने पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से दौपहर करीब 3 बजे आगरिया के समिप बने अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे, जहां से सीधे विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के नीमडी चौक आवास पर पहुंचे।
जहां पर उनकी माता जी स्वर्गीय पारस कंवर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए राठौड़ परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। इस दौरान आगरिया का राठौड़ परिवार उपस्थित था तथा भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहट, राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उदयपुर संभागीय आयुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, जिला कलेक्टर भंवरलाल सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे. तत्पश्चात पुनः हेलीपैड पहुंचें, जहां से हेलीकॉप्टर से पुनः जयपुर के लिए प्रस्थान कर गये.
आमेट. राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने आगरिया पहुंच विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के माताजी के हुए निधन पर शोक जताया. इस अवसर पर राठौड के माता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के माताजी के निधन पर उनके ग्राम आगरिया स्थित निवास पर शनिवार शाम को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित कर शौक व्यक्त किया.
M. Ajnabee, Kishan paliwal