आमेट. 23 नवंबर से 29 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय जम्बुरी लखनऊ में आयोजित हुई। उसमें स्थानीय संघ आमेट के 45 स्काउट गाइड ने भाग लिया। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल आमेट की 18 गाइड व 12 स्काउट्स तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आईडाना के नौ स्काउट व एक स्काउटर गहरी लाल रेगर व यशवंत कुमार नंगारची, श्रीमती किरण जोशी, श्रीमति पवन राव, स्थानीय संघ सचिव गिरिराज डाकोत के नेतृत्व में ये जत्था दिनांक 18/11/2025 को जयपुर के लिए प्रस्थान हुआ।
जयपुर राज्य मुख्यालय पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेकर पूर्व तैयारी करके लखनऊ की ओर प्रस्थान किया। राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 21 प्रकार की प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने में अपना योगदान दिया साथ ही। वहां की गतिविधि में भागीदारी निभाई ।जिसमें संपूर्ण भारत मे राजस्थान ने ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त करके पुनः अपने स्थानीय संघ आमेट में आए।
उस समय अभिभावकों व सैकड़ों की संख्या में स्थानीय संघ के भामाशाह व अभिभावकों ने भयंकर आतिशबाजी व सभी स्काउट गाइड स्काउटर गाइडर को ओपरणा पहना कर स्वागत किया। चाय नाश्ता की व्यवस्था भी भामाशाह द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर प्रभारी कमिश्नर के रूप में महावीर प्रसाद बघेरवाल, वाइस प्रिंसिपल बाबूलाल सालवी, कोषाध्यक्ष कुलदीप पारीक, स्काउटर गौरीशंकर, पूरन दास वैष्णव, ग्राम पंचायत सचिव लखपत सिंह, गुलाबचंद्र बुनकर, राजू लाल वर्मा, सुरेश चंद्र बुनकर, बजरंग दास वैष्णव, मनीष माहेश्वरी, गणपतलाल चौधरी और दशरथ सिंह देवराज देशांतरी आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व लग्जरी स्टॉन आईडना के डाइरेक्टर नारायण सिंह राव ने सभी पैंतालीस सदस्यों को ट्रैक शूट भेंट कर व जिलोला निवासी अरिहंत ज्वैलर्स बॉम्बे प्रकाश चंद्र, ललित कुमार, ज्ञानचंद, भगवतीलाल बाफना द्वारा स्थानीय संघ आमेट को 11000 राशि भेंटकर इन बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।
एम.अजनबी, किशन पालीवाल न्यूज़ ग्रुप आमेट जिला राजसमंद
निष्पक्ष,निर्भिक व विश्वनीय न्यूज ग्रुप समूह!, आमेट एवं प्रवासी पाठकों की पहली पसंद!
❁~ •• •••┄┅==══❁✿❁ ❁✿❁════==❁✿❁ ❁✿❁══┅┄••••• ~❁