एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : सर्व ब्राम्हण युवक युवति परिचय सम्मेलन -2025 : ब्राह्मण समाज की बालिका की चिकित्सा हेतु 51000 रुपए की राशि भेंट

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Mon, 01 Dec 2025 08:23 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आयोजन की तैयारियों को लेकर कान्यकुब्ज महिला मंडल की बैठक हुई

इंदौर. श्री कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा द्वारा आगामी 14 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियाँ सभा के अध्यक्ष श्री संजय जी शुक्ला (पूर्व विधायक) एवं प्रधानमंत्री श्री अनूप जी वाजपेयी (अन्नु) के मार्गदर्शन में चल रही हैं। 

आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को समाज की मातृशक्ती की एक महत्वपूर्ण बैठक राजमोहल्ला स्थित सभा भवन में दोपहर 3 बजे आयोजित की गई। इस बैठक में समाज की महिला मण्डल एवं समिति के सदस्यों द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

आयोजन समिती के प. प्रकाश बाजपेई, पं. ब्रजेश शुक्ला, पं. सुनील अवस्थी,प. ओमप्रकाश शुक्ला ने बताया कि आयोजन को लेकर समाज में हर्ष व्याप्त है एवं सभा के अध्यक्ष श्री संजय जी शुक्ला एवं प्रधानमंत्री श्री अनूप जी वाजपेयी के मार्गदर्शन में इस आयोजन से अधिकाधिक समाजजनों को जोड़ने हेतु विशेष प्रयास किए जाने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया।

बैठक में असाध्य रोग से जूझ रही ब्राह्मण समाज की बालिका कु अनिका शर्मा के चिकित्सा व्यय में सहयोग हेतु समाज की और से एकत्रित राशी सभा के प्रधानमंत्री श्री अनूप जी वाजपेयी एवं उपस्थित मातृशक्ति द्वारा अनिका की माता जी को प्रदान की गई। सभा के प्रधानमंत्री श्री अनूप बाजपेयी ने कहा की 51000 रुपए का यह प्रारंभिक सहयोग है, बालिका के इलाज हेतु इसके बाद भी यथा संभव सहयोग किया जावेगा।

बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती राजेश्वरी तिवारी, श्रीमती सुलेखा शुक्ला, श्रीमती अर्चना सुनील अवस्थी, श्रीमती विभूति शुक्ला, श्रीमती सुनीता तिवारी, श्रीमती कुसुम तिवारी, श्रीमती अमिता मिश्रा, श्रीमती सुधा पांडे, श्रीमती सुषमा शुक्ला, श्रीमती अनुपमा पांडे, श्रीमती पूनम बाजपेयी, श्रीमती पुष्पा दुबे द्वारा अपने उद्बोधन में आयोजन को लेकर कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।

साथ ही कार्यकारिणी के पदाधिकारी सर्वश्री सुरेंद्र जी बाजपेयी, यू के दीक्षित जी, रामचंद्र जी दुबे, अनिल जी दुबे, दीपक जी शुक्ला, विवेक जी तिवारी, अनीश जी पाण्डेय, अजय जी दीक्षित, पंकज जी तिवारी, भूपेंद्रजी तिवारी, सुनील जी शुक्ला, मयंक तिवारी मौजूद थे।

निवेदक-

  • पं.संजय शुक्ला (पूर्व विधायक) अध्यक्ष 
  • पं. अनूप वाजपेयी (अन्नू )

प्रधानमंत्री

  • पं. प्रकाश वाजपेयी

आयोजन प्रभारी : पं. ब्रजेश शुक्ला, पं. सुनील अवस्थी, पं. ओमप्रकाश शुक्ला, पं. समृद्ध अवस्थी,पं. विजेन्द्र दीक्षित, पं. धीरज शुक्ला, पं. योगेश शुक्ला, संजीत पाण्डेय, श्रीमती प्रीति वाजपेयी, श्रीमती पूनम वाजपेयी, पं. पंकज तिवारी, पं.अजय पांडे पं.अमित दुबे (झुन्नू) पं.विकास शुक्ला (मानु )पं. मयंक तिवारी

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next