आमेट. नगर के समिप चतरपूरा विद्यालय के खेल मैदान पर चारभुजा क्लब के द्वारा पांच दिवसीय रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की गई. प्रतियोगिता के आयोजक शिवराज सिंह डेगाना ने बताया की इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी चंद्रभान सिंह तथा वार्ड संख्या 4 के पार्षद मांगीलाल रेबारी द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में 30 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतिदिन 5 टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं. प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा. एलबीडब्ल्यू के अलावा क्रिकेट के सभी नियम इस प्रतियोगिता में लागू होंगे. विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी से नवाजा जाएगा. प्रथम दिवस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी त्रिपल आर ग्रुप की टीम ने 8 ओवर में 63 रन बनाए. जवाब में टीम लैजैंट कलब राजसमंद 13 रन से पराजित हुई. शुभारंभ के अवसर पर शिवराज सिंह, बंशीलाल, राकेश कुमार, रमेश सुथार सहित खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️