आमेट. नगर की श्री जयसिंह श्याम गोशाला में राजमहल के रावत प्रभुप्रकाश सिंह के युवराज कुंवर जयवर्धन सिंह की शाही के बाद प्रथम बार राजमहल आगमन पर राजमहल की तरफ से गोमाताओ को लापसी खिलाई गई. नगर के राजमहल के कुंवर जयवर्धन सिंह के शाही शादी के प्रथम बार राजमहल आगमन राजमहल के द्वारा गोशाला में 301 किलो लापसी को गोमाताओ को यार्ड में जाकर जिमाई गई. इस अवसर पर ठाकुर दिलीप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, कुंवर जन्मेजय सिंह, वृषभान सिंह, घनश्याम सिंह थामला, अर्जुन सिंह चूंडावत सहित गौशाला व्यवस्थापक मनोहरलाल शर्मा, सचिव मदनलाल पुरोहित आदि उपस्थित थे.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️