एप डाउनलोड करें

Amet News : गणपती महोत्सव मे बीती रात्री को विराट कवि सम्मेलन व भव्य शोभायात्रा के साथ विसर्जन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 08 Sep 2025 12:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. सिद्धिविनायक मंदिर,सब्ज़ी मंडी आमेट में गणपति महोत्सव के अवसर पर नगर पालिका मंडल एवं श्री सिद्धिविनायक मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार रात्री को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

आयोजन मे अर्जुन अल्लड, शतीश शर्मा,रोहिणी पन्ड्या, सहित गोपाल धुरन्धर ने देशी अन्दाज मे छोटे छोटे चुटकुलों से खुब गुगुदाया। वहीं नीतु बाफना ने श्रंगा रस एवं लोकेश महाकाली ने मेवाडी रचना पढी। वही अशोक चारण द्वारा देश भक्ति एवं वीर रस से पुरे पांडाल का माहोल देश भक्ति के रंग मे रंगे दिया एवं खुब तालियां बटोरी। 

शनिवार को दोपहर सिद्धी विनायक मन्दिर पर मन्दिर समिति द्वारा यज्ञ हवन किया एवं नगर मे विभिन्न स्थानों पर विराजित गणपती प्रतिमाओ को सहित सब्जी मंडी सिद्धिविनायक मंदिर पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप रवाना हुआ। जो लक्ष्मी बाजार,मुख्य बस स्टैंड,बैंक रोड,होलीथान, बडीपोल,रामदेव मन्दिर,  रामचौक,तकिया रोड, शनिमहाराज बाहर का अखाडा होते हुए चन्द्रभागा नदी तट श्री वेवर महादेव एनीकट पहुंची।

जहां पर सभी गणपति प्रतिमा का विधि विधान पूर्वक पूजन कर महाआरती कर गणपति बप्पा मोरिया अब के बरस तु जल्दी आ  के  गगन भेदी जय घोस  के साथ एक-एक प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में आमेट उपखंड के आसपास के क्षेत्र एवं नगर के सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next