एप डाउनलोड करें

Amet News : सर्वे रिसर्वे कार्य के तहत क्षेत्र में लगेंगे पर्चा नोटिस वितरण शिविर

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 08 Sep 2025 12:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. उपखण्ड क्षेत्र सरदारगढ़ में राजस्व विभाग एवं भू प्रबंध विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे हो भू पैमाईश सर्वे- रिसर्वे कार्य के तहत ग्राम पंचायत सरदारगढ़ एवं घोसुंडी के किसानों को पर्चा नोटिस (कच्ची पानडी) का वितरण सहायक भू प्रबंध अधिकारी सरदारगढ़ द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार शिविर लगाकर किया जा रहा है।

कार्यक्रम अनुसार दिनांक 8 सितंबर 2025 को ग्राम किशनपुरिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनपुरिया 10 सितंबर को ग्राम भीलमगरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलमगरा, 14 सितंबर को ग्राम घोसुंडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोसुंडी पुराना भवन एवं 18 सितंबर को ग्राम सरदारगढ़ के ग्राम पंचायत भवन सरदारगढ़ में एकदिवसीय शिविर लगाकर पर्चा नोटिस कच्ची पानडी का वितरण किसानों को किया जाएगा। पर्चा नोटिस प्राप्त कर किसान अपनी आपत्ति लिखित रूप में दर्ज करवा सकेंगे। 

स्थानीय पटवारी श्री कालूराम कुमावत पटवार मंडल सरदारगढ़ एवं पटवार मंडल घोसुंडी द्वारा सभी किसानों से अपील की गई कि निर्धारित दिनांक को निर्धारित स्थान पर आकर सभी किसान भाई अपने प्रचार नोटिस प्राप्त करें तथा किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर उजरवारी देवें।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next