आमेट : ट्राली जप्त कर थाना परिसर में खड़े करवाएं गए. पुलिस थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि आमेट थाना क्षेत्र अवैध बजरी दोहन रोकथाम आभियान के दौरान गांव आसन से ढेलाणा की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग मे चन्द्रभागा नदी के पेठे से अवैध बजरी भरकर आ रहे थे.
पुलिस द्वारा गस्त करने के दौरान ट्रैक्टर ट्राली के डिटेन कर ड्राइवर से पूछताछ की. जिसमें किसी प्रकार के कागजात होना नहीं पाए गए. अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को थाना परिसर में खड़े किए. अग्रिम कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को सूचित किया गया है.
● M. Ajnabee, Kishan paliwal