एप डाउनलोड करें

Amet news : विद्यालय में मुकेश वैष्णव स्वयं सेवकों की विशेष भूमिका

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Wed, 06 Mar 2024 09:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट :

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालापायरा में आयोजित एक दिवसीय स्वयं सेवक वाॅलिन्टर्स प्रशिक्षण प्रधानाध्यापक पिंटू चौहान की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि केआरपी मुकेश वैष्णव, विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष मुन्ना देवी रावत के  आतिथ्य में आयोजित किया. 

केआरपी मुकेश वैष्णव ने स्वयं सेवक के कर्तव्य व दायित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय की शैक्षिक, सह शैक्षिक व भौतिक गतिविधियों में स्वयं सेवकों का विशेष सहयोग मिल रहा है. कोरोना काल में स्कूल बंद रहने से छात्र-छात्राओं में बहुत बड़ा लर्निंग गेप आ गया है. इसे पूरा करवाने में शिक्षक के साथ-साथ स्वयं सेवक सहयोग प्रदान करें. 

केन्द्राध्यक्ष पिंटू चौहान ने बताया कि मुख्य अतिथि केआरपी मुकेश वैष्णव ने स्वयं सेवकों को निरन्तर सेवा कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए संकल्प दिलाया व विद्यार्थियों को आरकेएसएमबीके आकलन-2 की प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड वितरण किए. इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष मुन्ना देवी रावत, रमेश वर्मा, प्रेमी देवी, झमकु देवी, प्यारी देवी, दाखु, सायरी देवी, मोदनी, नारायण, राजू, गजरी, पुष्पा देवी सहित अनेक स्वयं सेवक मौजूद रहे. 

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next