आमेट. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आमेट प्रशासन की ओर से बुधवार को यहां उपखण्ड मुख्यालय पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत पंचायत समिति परिसर आमेट से हुई। जहां एसडीएम गोविन्द सिंह रत्नू ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
पंचायत समिति परिसर से शुरू हुई यह यात्रा बस स्टैंड, लक्ष्मी बाजार, सब्जी मंडी, रामद्वारा, स्टेंट बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरपालिका कार्यालय आदि मुख्य मार्गो से गुजरती हुई पुनः पंचायत समिति परिसर पहुंच सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर एसडीएम, पुलिस प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और कस्बेवासी हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के गीत गाते हुए शामिल हुए। यात्रा में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
M. Ajnabee, Kishan paliwal