M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
उपखंड कार्यालय आमेट के श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य मनोज कुमार बहरवाल द्वारा कर्तव्य बोध दिवस के पर विद्यार्थियों को देश के हित में समाज के हित में शिक्षा के हित में और अपने पारिवारिक संस्कारों के हित में कर्तव्यों का परस्पर अवगत करवाया. जिसमें विद्यार्थी राष्ट्र के हित में अपने जो कर्तव्य होते हैं, उनकी जानकारी दी.
भविष्य में समाज के हित में कार्य करने और देश के हित में कार्य करने की संकल्प लिया. जिसमें महाविद्यालय कर्मचारी लाल सिंह पंवार,अशरफ रंगसाज आदि उपस्थित थे.