एप डाउनलोड करें

राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया

चित्तौड़गढ़ Published by: paliwalwani Updated Tue, 16 Jan 2024 10:29 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बहुजन मुक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष ने ली बसपा की सदयस्ता

चित्तौड़गढ़ :

चित्तौड़गढ़ जिले के बसपा पार्टी के तत्वाधान में कपासन विधानसभा क्षेत्र के मंडफिया सांवलिया जी में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी का 68 वां जन्मदिन बडे ही धूमधाम तरीके से मनाकर कार्यकर्ताओं में नई उमंग, नया जोश देखने को मिला. 

कार्यकम्र होटल आरव पॉइंट पर बड़ी धूमधाम से केक काटकर जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा ने की.

अतिथियों ने महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष हमीनूर खा पठान और उनके साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिला प्रभारी बालू नायक मोकमपुरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि देश की सबसे बड़ी तीसरी पार्टी बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो देश में भाईचारा और मानवतावादी का संदेश देती हं.ै बाकी कांग्रेस और बीजेपी तो देश में नफरत की राजनीति फैला रही हैं. 

बहन जी के दिशा निर्देशों में देश मे सत्ताधारी पार्टियों को डर है, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने मिलकर बहन जी के नाम का केक काटकर सबको खिलाया. बहन जी के जन्मदिन पर मशहूर सिंगर कैलाश खैरात के गाने पर डांस किया. इस अवसर पर महिला विंग पूजा नायक, मुकेश खटीक भादसोडा संभु वाल्मीकि साँवरिया जी, मदन मेघवाल, लखन छपरीवाल, राजू नायक, शौकीन बंजारा, हमीनूर खा पठान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंच संचालन बालू नायक मोखमपुरा ने किया.

 

 

 जिला प्रभारी

 बालू नायक मोखमपुरा

डवइ.9950840815

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next