आमेट.
ब्लॉक के राजीविका मिशन के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा न्यूनतम मतदान का प्रतिशत बढ़ाने लोकसभा चुनाव 2024 हेतु शनिवार को स्वीप रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ महाशपथ अभियान के द्वारा किया गया।
महाशपथ अभियान विकास अधिकारी लक्ष्मी नारायण मीणा व दूल्हे सिंह प्रधानाचार्य द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के खेल मैदान से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली आमेट के प्रमुख मार्गो से होती हुई बस स्टैंड, लक्ष्मी बाजार,सब्जी मंडी, तकिया रोड,जय सिंह श्याम मंदिर, रामदेव मंदिर,स्टेट बैंक के सामने हॉस्पिटल रोड होती हुई बस स्टैंड पर आकर गोलाकार आकृति में पुनः महाशपथ अभियान का दौरान किया गया.
गगन भेदी नारो से मतदान करने का संकल्प दोहराया गया। इस दौरान परियोजना के 200 महिलाएं उपस्थित थी। रैली के साथ हेमलता भाटी, आर पी आमना बानू, रेखा राव, हेमलता वैष्णव, कविता मालवीय, मीना दमामी, चंदा साहू,रेखा गर्ग, सदीक मोहम्मद नीलगर, गिरिराज डाकोत, राधेश्याम आछेरा, राहुल कुमावत, कुलदीप पारीक, रमेश कुमार वर्मा, उमेश यादव, रविराज जोशी, जितेंद्र सिंह चारण, मनीष जीनगर उपस्थित थे।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal