एप डाउनलोड करें

Amet News : बुकरडा विद्यालय में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन भारतीय भाषा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 19 Jun 2025 02:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

તમે મને લોહી આપો, હું તમને આઝાદી આપીશ

आमेट. तहसील के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुकरड़ा में 11 जून से शुरू हुए सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन भारतीय भाषा प्रशिक्षण शिविर 17 जून 2025 मंगलवार को सम्पन्न हुआ.

ग्रीष्मकालीन शिविर में बुकरड़ा और रामपुरिया से लगभग 35 बच्चों ने शिविर प्रभारी ममता खटीक के नेतृत्व में गुजराती भाषा का प्रशिक्षण प्राप्त किया.

शिविर में छात्रों ने गुजराती भाषा में अभिवादन,गुजराती वर्णमाला, गुजराती संख्या ज्ञान जैसे एक, बे, त्रण. अग्यार, बार, तेर. गुजराती शब्दों को सीखने में बहुत उत्साह दिखाया. शिविर में बच्चों को प्रेरणादायक देश भक्ति नारों का गुजराती में अनुवाद करवाया गया. તમે મને લોહી આપો, હું તમને આઝાદી આપીશ=तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा आदि.

शिविर में प्रोजेक्टर के माध्यम से गुजराती में वार्तालाप, गुजराती लघु नाटिका एवं गुजराती पारंपरिक नृत्य गरबा भी सिखाया गया.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next