आमेट. नगर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में सृजन 2025 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों के साथ वार्षिकोत्सव को धूमधाम से मनाया गया. समारोह के अति विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुण्डावत थे.
नगर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में सृजन 2025 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों के साथ वार्षिकोत्सव को धूमधाम से मनाया गया. समारोह के अति विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुण्डावत थे. जबकि अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र प्रजापत ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य चन्द्र भानू सिंह चुण्डावत, अरबन काॅपरेटिव बैंक प्रबंधक भूमिका शर्मा, तुलसी अमृत विद्यापीठ के प्रधानाचार्य प्रहलाद चन्द्र शर्मा, राउमावि आईडाणा के प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद बघेरवाल, खाखरमाला पीईईओ देवी लाल खटीक, हाजी अब्दुल वहीद रहमान आदि थे.
कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ. तत्पश्चात स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत म्हारो झालो बिलालो...देशभक्ति गीतों लहरा दो गर्दिश में... अपनी जमीं का परचम लहरा दो...ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तु...व राष्ट्रीय एकता गीत सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा...राजस्थानी लोकगीतों तेजल बणगीयो वीर... आदि गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई.
संचालन राखी आर्य व शिक्षक मुकेश वैष्णव ने किया. समारोह में गत सत्र में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को, शिक्षकों को,खिलाड़ियों को, एनएसएस छात्र कुल 62 प्रतिमाओं को पारितोषिक, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र प्रजापत ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर प्राध्यापक जगदीश चन्द्र शर्मा, बाबुलाल सालवी, सम्पत खटीक, मनोज शर्मा, राखी आर्य, रेखा जीनगर, नवल सिंह, सर्वेश्वर सालवी, भैरूलाल जीनगर, रामावतार सैनी, रुप सिंह फागणा, मुकेश वैष्णव, कल्पना शर्मा, मीरा सैनी, नलिना चोरड़िया, चंचल दमामी, शक्ति सिंह चौहान, करण सिंह तंवर, रौनक मेवाड़ा, कुलदीप सिंह सोलंकी, शंकर लाल प्रजापत आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया.
M. Ajnabee, Kishan paliwal