एप डाउनलोड करें

Amet News : पीएमश्री के स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट्स द्वारा किया फील्ड विजिट

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 20 Feb 2025 01:46 AM
विज्ञापन
Amet News : पीएमश्री के स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट्स द्वारा किया फील्ड विजिट
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. पीएमश्री राउमावि आमेट के स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट्स द्वारा रोकड़िया हनुमान जी,लक्ष्मणझूला, रूपनारायण जी सेवंत्री, चारभुजानाथ जी के दर्शनार्थ भजन गाते हुए भ्रमण कर फील्ड विजिट किया.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएम श्री के प्रधानाचार्य देवीलाल खटीक ने की।तथा कार्यक्रम अधिकारी संपतलाल खटीक थे। सह कार्यक्रम अधिकारी भेरूलाल जीनगर थे। कार्यक्रम अधिकारी संपतलाल खटीक ने बताया कि 30 बच्चों के ट्रूप को फील्ड विजिट पर ले जाया गया.

इस अवसर पर प्राध्यापक प्रकाश चंद्र प्रजापत, जगदीश चंद्र शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, बाबूलाल सालवी, नवल सिंह प्रजापति, राखी आर्य, सर्वेश्वर बलाई, रूपसिंह फागणा, शक्ति सिंह, करण सिंह तंवर, रौनक मेवाडा, नलिना चोरड़िया, पूजा शर्मा, मीरा सैनी, चंचल दमामी, दिलीप सिंह समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे हैं.

भोजन रोकड़िया हनुमान मंदिर परिसर में ही सराय में गर्मा गरम किया गया, जिसमें बेसन चक्की, पुड़ी, दाल, सब्जी, खिचड़ी, छाछ का सेवन किया गया. इस दौरान पीएम श्री राउमावि चारभुजा के प्रधानाचार्य दाताराम खटीक ने भी बालकों को आशीर्वचन स्वरूप उद्बोधन दिया. फील्ड विजिट का कार्यक्रम बहुत ही आनंदित मुद्रा में संपन्न हुआ.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next