आमेट.
घोसुंडी पंचायत में जतन संस्थान के पहला कदम परियोजना के तहत पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी निगरानी समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया. जिसमें संस्था के ब्लॉक समन्वयक भारती खोइवाल द्वारा आंगनवाड़ी निगरानी समिति के बारे में जानकारी दी गई.
निगरानी समिति के उद्देश्यों पर चर्चा कर समुदाय और सदस्यों की आंगनवाड़ी के प्रति जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई. शालापूर्व शिक्षा के संदर्भ पांचों आयामों पर बातचीत की गई. आंगनवाड़ी के ढांचागत प्रस्तावों पर चर्चाकर अपूर्ण कार्यों पर चर्चा करते हुए निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पूर्ण करवाने पर सहमति जताई गई.
बैठक में घोसुंडी पंचायत के चतरपुरा ,किशनपुरिया,घोसुण्डी, सालमपुरा,भीलमंगरा,राजपुरा और कालेसरिया गांव से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी निगरानी समिति के सदस्य, सरपंच, सचिव, जतन संस्थान से क्लस्टर कॉर्डिनेटर केसर गाडरी, जरीना बानू आदि उपस्थित रहे।