आमेट.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष एवं समाजसेवी एडवोकेट मकबूल हुसैन शोरघर केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा सेंट्रल नोटेरी पब्लिक नियुक्त किए गए. इससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष एवं खुशी की लहर छा गई.
इधर नोटेरी पब्लिक नियुक्त होंने के उपरांत अधिवक्ता मकबूल हुसैन ने बताया कि मेरे द्वारा सवॅ समाज की तमाम सरकारी व निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क नोटेरी की जायेगी।