एप डाउनलोड करें

Amet News : लोढ़ीयाणा में पंचायत स्तरीय एमसी की बैठक आयोजित

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 22 May 2025 02:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. ब्लॉक की ग्राम पंचायत लोढ़ीयाणा में जतन संस्थान द्वारा संचालित पहला कदम परियोजना के तहत पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी निगरानी एवं सहायता समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित कि गईं।

ब्लॉक समन्वयक भारती खोईवाल ने आंगनवाड़ी के निगरानी एवं सहायता समिति के बारे में जानकारी दी व समिति के उद्देश्य पर व समुदाय और सदस्यों की आंगनवाडी के प्रति जिम्मेदारियों एवं शालापूर्व शिक्षा के पांचों आयामों पर चर्चा की गई ।पोषाहार, टीकाकरण स्वास्थ्य के बारे में सदस्यों को जानकारी दी गई।

आंगनवाड़ी के प्रस्तावो पर चर्चा कर अपूर्ण कार्यों पर चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव पूर्ण करवाने पर सहमति जताई है। बैठक में पांच गांवों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,एमसी सदस्य,सरपंच हीरा लाल सालवी एवं जतन संस्थान से रतन लाल सालवी्, केशर गाडरी उपस्थित रहे।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next