M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोवड़ा में पीईईओ स्तर के राजकीय उच्च माध्यमिक डिंगरोल के वरिष्ठ अध्यापक जगदीश, नमेंद्र चौधरी, उदयसिंह चारण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोवड़ा से गुरप्रीत सिंह, लोकेश कुमार मीणा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेगनवास सेविजेंद्र मौर्य कमलेश कुमार जाजोरिया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़िया से सुरेश कुमार डांगी, किशनलाल गुर्जर द्वारा टीएमएम सामग्री भूगोल, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, हिन्दी विषय की टीएलएम सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शन किया गया और उस सामग्री की विस्तृत जानकारी शेयर की गई.
इस टीएलएम सामग्री द्वारा अपने अपने विद्यालयो में प्रदर्शित कर छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा सकेगा. इस अवसर पर पीईईओ सुरेश कुमार कुमावत ने सभी संभागियो का अपने मुखरबिंद शब्दों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया और बताया गया कि हर विषयों को सुचारू रूप से टीएलएम से सामग्री द्वारा पढ़ा पाना छात्रों को लम्बे समय तक याद रखने में सहायक हो सकेगा.