एप डाउनलोड करें

विश्वकर्मा जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा : भगवान विश्वकर्मा को चांदी के वेवाण में विराजित

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 13 Feb 2025 01:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. नगर में जागिंड ब्राह्मण समाज द्वारा विश्वकर्मा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा होलीथान से रवाना हुई, जो विभिन्न मार्गो से होते विश्वकर्मा मंदिर पहुंच संपन्न हुई. शोभायात्रा में समाज की युवक- युवतियां सफेद पोशाक व केशरिया साफा पहन व महिलाएं चुदंड साड़ी पहन चल रही थी. 

वही भगवान विश्वकर्मा को चांदी के वेवाण में विराजित किया गया. जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. विशाल भजन संध्या व रात्री जागरण का आयोजन में श्रद्वालुजन मस्त होकर जयघोष की गूँज की मधुर वाणी सुनाई दे रही थी. वहीं सामाजिक सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित होगा- जिसमें समाज में उत्कष्ट कार्य करने वालो को प्रशंस्ति पत्र व मोमेंटो देकर समानित किया जाएगा. 

इस दौरान जमना लाल, ओम प्रकाश, जितेन्द्र जांगिड, ऊंकार लाल, पंकज जांगिंड, कालु लाल जागिंड, शांती लाल जांगिंड, रंग लाल, लक्ष्मी लाल, औकार लाल, अम्बा लाल, कैलाश, शांती लाल, किशन लाल जांगिड, कन्हैया लाल जांगिड, हरि जांगिड, राजु जांगिड, राकेश जांगिड, भेरूलाल, विकास, सोहन लाल, शिवलाल, साधना, रमीला, मीठुदेवी, भगवती देवी, शान्ता देवी, निमिशा, विजय लक्ष्मी सहित महिलाए मौजुद रही.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next